बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा ने तोड़ा गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी का दिल, बोली उन्हें माफ़ी मांगनी होगी
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की कथित गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी का पारस को लेकर एक बयान सामने आया हैं। इस बयान में वह पारस से काफी नाराज दिख रही हैं। आकांशा अब तक पारस छाबड़ा का सपोर्ट करती नज़र आ रही थी।
यहाँ देखे फोटोस

हालाँकि बिग बॉस के घर में पारस छाबड़ा कई लड़कियों से फ्लर्ट करते अक्सर नजर आते थे। लेकिन इस सब के बावजूद उनकी रियल गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी को उन पर भरोसा था। आकांक्षा को लग रहा था कि यह सब पारस छाबड़ा के गेम प्लान का हिस्सा है।

बिग बॉस में पारस के जाने के बाद से अब तक आकांक्षा ने जितने भी इंटरव्यू दिए थे, उन्होंने हमेशा पारस का साथ दिया, लेकिन पारस छाबड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड की भावनाओं की कद्र नहीं की। स्पॉट ब्वॉय से बातचीत में पहली बार आकांक्षा पुरी बेहद दुखी लगीं।

जी हां दरअसल पारस छाबड़ा ने बिग बॉस के घर में कहा है कि आकांक्षा पुरी ने जबरदस्ती उनके हाथ पर अपने नाम का टैटू (पारस की कलाई पर आकांक्षा के नाम का टैटू है) बनवा दिया था। आकांक्षा पुरी का कहना है कि पारस छाबड़ा ने मुझे बुरी तरह से चौंका दिया है।

मैंने कभी उन पर दबाव नहीं बनाया कि वह मेरे नाम का टैटू बनवाएं। पारस ने खुद टैटू बनवाकर मुझे सरप्राइज दिया था। अब बहुत हो चुका है। पारस ने साफ-साफ मेरा अपमान किया है। अब जब वह बिग बॉस 13 से बाहर आएंगे तो उन्हें मुझसे माफी मांगनी होगी।

Comments
Post a Comment